अब ये बांग्लादेशी महिला पहुंची नोएडा, किया 3 साल पहले शादी का दावा, थाने पहुंची

नई दिल्ली। सीमा हैदर की लव स्टोरी अभी चर्चा में है और इसी बीच एक और महिला सीमा पार कर नोएडा चली आई. ये महिला बांग्लादेश की रहने वाली है और उसने नोएडा के युवक से शादी का दावा किया है. वह एक बच्चे के साथ भारत आई है. महिला का नाम सोनिया अख्तर है, लेकिन उसके पति ने उसे रखने से साफ इनकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर का दावा है कि उसने नोएडा के युवक से तीन साल पहले शादी की थी. उसका संपर्क नोएडा के सौरव कांत तिवारी से हुआ था और इसके बाद उसने बांग्लादेश में तीन साल पहले उससे शादी कर ली थी. सोनिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को लेकर बांग्लादेश से भारत आ गई है. यहां आकर वह अपने कथित पति से मिलने पहुंची, लेकिन वहां उसे निराशा हाथ लगी.
सोनिया अख्तर ने नोएडा पुलिस से मांगा न्याय
सोनिया अख्तर का कहना है कि वह नोएडा में अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन उसके पति ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया है. उसने पति पर इंडिया में दूसरी महिला से शादी करके रहने का आरोप लगाया है. सोनिया ने अब आपने एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.