देश - विदेश
अब शख्स ने केले, सेब, अमरूद डालकर बना डाले मोमोज!

नई दिल्ली। राजधानी की गलियों में हर कोने पर मोमोज के शौकीनों के लिए कुछ न कुछ खास मिलता है. लेकिन हाल ही में एक अजीबोगरीब वेरायटी सामने आई है -‘फ्रूट मोमोज’. इस नई डिश की कीमत है 170 रुपया है इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
‘ऐसा मोमोज पूरी दिल्ली में नहीं मिलेगा’
इंस्टाग्राम पर @realfoodlerनामक पेज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर इस अजीब डिश को बनाते दिखा. सबसे पहले, वो फलों की प्लेट लेकर पैन में डालता है और फिर दूध, क्रीम, नमक, काली मिर्च, और मिक्स्ड हर्ब्स डालता है. इसके बाद, वो फ्राई किए हुए पनीर मोमोज़ डालता है और डिश सर्व करता है. वो वीडियो में कहता है-ऐसा मोमोज़ पूरी दिल्ली में नहीं मिलेगा, और यह जिम के शौकीनों के लिए खास बताया.