बिज़नेस (Business)

यहां अब लोगों को सस्ता मिलेगा पेट्रोल और डीजल, राज्य सरकार ने कर दी टैक्स घटाने की घोषणा

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज राज्य का बजट पेश किया है। अपने बजट भाषण में पवार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें से एक पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाना भी है। बजट में मुंबई रीजन में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने की घोषणा की गई है। बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की घोषणा हुई है। पेट्रोल पर इस टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी और डीजल पर 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जाएगा। इससे पेट्रोल-डीजल लोगों को सस्ता मिलेगा।

घट जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

अजित पवार ने कहा, ‘मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स को 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है। इससे डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगी। इसके अलावा मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है। इससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर घट जाएंगी।’ मुंबई में इस समय पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button