ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों में अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से होगी बिक्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की शराब दुकानों को पूरी तरह कैशलेस बनाने का फैसला किया है। अब राज्य के सभी मदिरा दुकानों में केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही शराब खरीदी जा सकेगी। आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस व्यवस्था को जल्द लागू करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और उनकी निगरानी मुख्यालय से 24 घंटे की जाएगी। इससे न केवल शराब बिक्री की प्रक्रिया में सुधार होगा, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी रोक लगेगी।

बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। खासकर होटल, ढाबों और फॉर्म हाउसों में चल रही अवैध शराब की बिक्री पर निगरानी रखी जाए। मंत्री ने साफ कहा कि फॉर्म हाउस में आयोजित होने वाली शराब पार्टियों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

इस अवसर पर आबकारी विभाग ने मदिरा दुकानों की मौजूदा व्यवस्था, लाइसेंस प्रणाली, मार्केटिंग कॉरपोरेशन और बार-क्लब संचालन की स्थिति पर जानकारी दी। साथ ही विभाग ने राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी प्रस्तुत की। सरकार का मानना है कि नई कैशलेस व्यवस्था से न केवल पारदर्शिता और राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी, बल्कि अवैध शराब कारोबार पर भी सख्त नकेल कसी जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button