छत्तीसगढ़राजनीति

PM के बदलवो बदलवो, ये बारी कांग्रेस सरकार ला बदल लो के नारे पर सीएम का पलटवार, बोले – अब सब बोलेंगे, क्योंकि अब इन्हें वोट लेना है

रायपुर। बदलवो बदलवो, ये दारी कांग्रेस सरकार ला बदल लो, मोदी के नारे पर मुख्यमंत्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ी बोलेंगे हलवी भी बोलेंगे गोढी बोलेंगे सरगुजिया बोलेंगे सब बोलेंगे वोट जो लेना है, गर्मी के दिन में गौठान में जाकर गाय नहीं वोट खोज रहे थे। 

लोगों की पीएम मोदी से उम्मीद को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बरसते पानी में लोग गए थे जिस सड़क उद्घाटन की ऊंची सड़क में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौत भी हो गई उसी सड़क में उम्मीद थी, कि कुछ देकर जाएंगे लेकिन झुनझुना तक नहीं मिला। केवल राज्य सरकार को गाली देकर गए, प्रधानमंत्री  राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं मतलब उसके बराबर हो गए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री सीना ठोक के बोले कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, हम भी सोच रहे थे कि भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, लेकिन ठीक 8 दिन बाद जिन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप के महाराष्ट्र में सब लोग पाला बदले। सारे के सारे मंत्री बन गए। चाहे अजित पवार की बात करें प्रफुल्ल पटेल की बात करें छगन की बात करें इन पर बहुत गंभीर आरोप लगाए गए थे ,सबके खिलाफ जो आरोप लगा रहे थे अब वह गंगाजल से धूल गए… 

रमन सिंह के खिलाफ कितने आरोप हैं घोटाला हुआ चिटफंड घोटाला हुआ 2008 में उनकी संपत्ति एक करोड़ थी, अट्ठारह आते-आते 15 करोड़ हो गए, 15 गुना बढ़ गई, कोई धंधा नहीं, न वो करते हैं न उसके बेटे लेकिन 15 करोड़ कहां से आ गया कैसे हो गया, 

उत्तराखंड के गढ़मुक्तेश्वर में करोड़ों का रिसोर्ट बना है किसका है भाई क्यों जांच नहीं करते ईडी का दुरुपयोग है। आईटी का दुरुपयोग केवल विपक्षियों के लिए है।  मारपीट का नाम लिखवाया जा रहा है या तो तुम गवाह बन जाओगे या तुम्हारे लिए जेल का रास्ता है। दबाव डालकर लिखवाया जा रहा है। यही हाल पूरे देश भर में यही इनका भ्रष्टाचार का आलम है…।

Related Articles

Back to top button