ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जीएसटी के फायदे जनता को बताने अब बीजेपी करेगी प्रचार प्रसार

रायपुर। 22 सितंबर से पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू होंगी। भाजपा का दावा है कि संशोधित बिल से आम लोगों को सीधा फायदा होगा। पार्टी इसे जनता तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाएगी।

इसके लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाई गई है। इसमें महामंत्री यशवंत जैन को संयोजक नियुक्त किया गया है। सदस्य के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जगदलपुर महापौर संजय पांडेय और रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा शामिल हैं।

भाजपा का फोकस है कि रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में कमी का संदेश हर परिवार तक पहुंचे। पार्टी नेताओं का कहना है कि इससे हर परिवार को सालाना लगभग 50 हजार रुपये की बचत होगी। इसके लिए विधानसभा और व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सभी शहरी निकाय पीएम मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित करेंगे।

अभियान सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक चलेगा। पार्टी ने होर्डिंग्स, डिजिटल कैंपेन और लाभार्थियों की कहानियों को केंद्र में रखा है। भाजपा का मानना है कि यह सुधार न सिर्फ आर्थिक राहत है बल्कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में अहम कदम है।

रायपुर में प्रचार अभियान की जिम्मेदारी ललित जैसिंघ को दी गई है। उनके साथ सुरेश पटेल, विकास सेठिया और तनेश आहूजा टीम का हिस्सा रहेंगे।

Related Articles

Back to top button