देश - विदेशक्राईम

“खलनायक” देख काट डाली थी गर्लफ्रेंड की गर्दन, अब पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे बिताएगा बल्लू…

बुलंदशहर..यूपी के बुलंदशहर में आसमां हत्याकांड में कोर्ट ने अदनाम नाम के शख्स को मुजरिम मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामले की सुनवाई जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट ने मात्र 78 दिन में आरोपी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

जानकारी के मुताबिक घटना के 9 दिन में ही पूरे मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने 13 कार्य दिवस में ही आरोपी अदनान उर्फ बल्लू को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि खलनायक फिल्म के किरदार बल्लू से प्रेरित आरोपी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है.

क्या था मामला?
बता दें कि बीती 11 जून को बुलंदशहर के खुर्जा में एक कब्रिस्तान में आसमां का शव मिला था. आसमां की गला रेतकर हत्या की गई थी. मामले में मृतका के पति सलीम ने अदनान पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अदनान उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया था. साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया था.घटना के बाद आरोपी बल्लू ने मीडिया के सामने फिल्मी अंदाज में अपना जुर्म कबूला था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में अदनान कहता दिखता है कि आसमां ने उसे प्यार में धोखा दिया था. और प्यार में धोखे की सजा केवल मौत है. उसने आगे कहा कि आसमां और उसके प्रेम संबंध करीब ढाई साल से चल रहे थे. आसमां को उसने फोन भी दिलाया था. उनसे कहा कि आसमां ने किसी और व्यक्ति से बातचीत शुरू कर दी थी. जिसके चलते उसने आसमां की हत्या की योजना बनाई. उसने आगे कहा था कि वह खलनायक फिल्म के बल्लू बलराम से प्रभावित है.

Related Articles

Back to top button