छत्तीसगढ़रायगढ़

क्रिकेट सट्टा पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 9 आरोपी गिरफ्तार

नितिन@रायगढ़। आईपीएल सट्टा खिला रहे 8 लोगों को चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा है। यह रेड कार्यवाही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की है। 

जानकारी के मुताबिक चक्रधरनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र के दौरे पर थे तभी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि केलो विहार के पास चन्द्रा पैराडाईज्ड अपार्टमेंट,चन्द्रनगर,चक्रधर नगर के छठवें माले पर स्थित मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल में सट्टा खिला रहे हैं। आईपीएल टी 20 मैच में प्रति बॉल, प्रति ओव्हर, प्रति विकेट, प्रति रन, छक्के, चौके पर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के माध्यम से रूपये का दांव लगवाकर हार जीत का जुआ खिला रहे हैं। मुखबीर सुचना पर रेड कार्यवाही की गई।

रेड कार्यवाही करने पर आरोपी  राम लालवानी, नवरतन साहु,  खेम सागर सारथी, आनंद शर्मा, कमल जांगडे, विकास अमलेश, भोला राम निषाद एवं विशाल कुमार सोनी के द्वारा लाईव क्रिकेट मैच में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स – टीव्ही, लैपटाप, मोबाईल फोन का उपयोग कर ऑनलाईन सट्टा खेलाते पाये गये। आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विभिन्न धारा के अंतर्गत आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button