जगदलपुर

Jagdalpur: वन्य जीवों के खिलाफ थम नहीं रही घटनाएं, अब बाघ के खाल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। (Jagdalpur) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित दंतेश्वरी मंदिर के सामने वन और पुलिस विभाग की टीम ने बाघ की खाल बरामद की है।

बस्तर संभाग के वन संरक्षक शाहिद खान ने बताया कि कल रात बरामद की गई बाघ की खाल के मामले में बीजापुर में तैनात पांच पुलिसकर्मी हैं, (Jagdalpur)जिसमें एक प्रधान आरक्षक, तीन आरक्षक और एक सहायक आरक्षक शामिल है। इस मामले में दंतेवाड़ा निवासी हरप्रसाद गावड़े (ड्राइवर स्वास्थ्य विभाग), सुरेंद्र कुमार देंवागन (टैक्निशियन), बीजापुर निवासी बाबूलाल मज्जी (आरक्षक), अरूण मोडियम (प्रधान आरक्षक), जगदलपुर निवासी भोजराम ठाकुर (आरक्षक), बीजापुर निवासी पवन कुमार नक्का (सहायक आरक्षक), (Jagdalpur)राकेश ऐमला(आरक्षक), बीजापुर निवासी अनिल एक्का (सिविलियन) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बताया कि इनके साथ दो एएसआई जिनके नाम संतोष बघेल और रमेश अंगलपल्ली भी शामिल है, वह फरार हो गये है। जांच टीम उनकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button