छत्तीसगढ़रायपुर

पूर्व विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ जारी हुआ नोटिस, अवैध तरीके से बाउंड्री वॉल गिराने का है मामला

रायपुर। पूर्व विधायक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब सोसायटी ने नोटिस जारी किया है। यह मामला अवैध तरीके से बाउंड्री गिराने से संबंधित है। इसलिए सोसायटी ने उन्हें नोटिस थमाया है। साथ ही 15 दिनों के अंदर दीवार को वापस बहाल करने की बात लेटर में लिखी गई।

सोसायटी ने नोटिस में कहा कि मैग्नेटो सिग्नेचर होमसोसायटी चरण 1 और सेलेक्ट 22 संपत्ति में आपकी संपत्ति से सटे MSHASSM परिसर की दीवार के अवैध विध्वंस के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए मजबूर है. यह मैग्नेटो सिग्नेचर होम्ससोसाइटी की सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. परिसर की दीवार को गिराना सीधे तौर पर सोसायटी के नियम-कानून का उल्लंघन है. आपने कभी भी किसी भी समय सोसायटी के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा नहीं की.

Related Articles

Back to top button