देश - विदेश

बिहार में बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, कई लोगों के मौत की आशंका, 60 से ज्यादा घायल

बक्सर। बिहार के बक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रेन के छह डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. बचाव कार्य जारी है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन के 6 डब्बे पलट गए हैं. कई लोगों की मौत की सूचना मिल रही है, हालांकि प्रशासन की तरफ से एक मौत की पुष्टि की गई है. जिला प्रशासन ने इस हादसे में 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. इसी बीच स्टेशन पर अफरा-तफरी मची हुई है. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि रोशनी कम होने की वजह से टॉर्च लाइट में बचाव का कार्य किया जा रहा है.

दिल्ली से आ रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची तो पटरी से उतर गई. बक्सर के एसपी ने इस संबंध में बताया कि दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी मौजूद हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम दानपुर अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अन्य ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button