रायपुर-दुर्ग सेक्शन में 28-29 दिसंबर को नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, कई ट्रेनें रद्द

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में 28 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक 26 घंटे का नॉन-इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। यह कार्य सरोना और कुम्हारी स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अधोसंरचना विकास के तहत किया जा रहा है।
कई ट्रेनें रद्द रहेंगी
जिनमें रायपुर-दुर्ग और दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर और अन्य स्पेशल ट्रेनों के अलावा कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बनाने की सलाह दी गई है।
दिनांक 28 दिसंबर 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(3) गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(4) गाड़ी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
(5) गाड़ी संख्या 08834 ताड़ोकी- रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(6) गाड़ी संख्या 08833 रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
(7) गाड़ी संख्या 08277 टीटलागढ़ रायपुर पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को आरंग महानदी में समाप्त होगी. आरंग महानदी-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(8) गाड़ी संख्या 08278 रायपुर तितलागढ़ पेसेजंर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को आरंग महानदी से प्रारंभ होगी. रायपुर आरंग महानदी के मध्य रद्द रहेगी.
(9) गाड़ी संख्या 08705 रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त होगी. यह गाड़ी रायपुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.
(10) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को महासमुंद मैं समाप्त होगी. यह गाड़ी महासमुंद रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.
(11) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को महासमुंद से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर महासमुंद के मध्य रद्द रहेगी.