देश - विदेश
फिर कानूनी पचड़े में फंसी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, गैर-जमानती वारंट जारी

नई दिल्ली। फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ चीटिंग का एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सपना के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को एक जॉइन्ट शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसमें उनपर चीटिंग का आरोप लगाया गया था. मामले की जांच के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. फिर सपना के EOW ने चार्जशीट दायर की गई. इसके बाद दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ हाई प्रोफाइल चीटिंग केस के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में कई पीड़ित शामिल हैं.