Chhattisgarh
Chhattisgarh: सुब्रत साहू बनें प्रभारी चीफ सिकरेट्री, मुख्य सचिव अमिताभ जैन अवकाश पर, आदेश जारी

रायपुर। (Chhattisgarh) सुब्रत साहू मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ चीफ सिकरेट्री की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन स्वास्थ्य कारणों के कारण छुट्टी पर है। जिसकी वजह से सुब्रत साहू को प्रदेश के प्रभारी चीफ सिकरेट्री बनाया गया है। (Chhattisgarh) सु यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है।
Bhilai: पत्रकार खोमेंद्र देशमुख सहित ये हुए चंदूलाल लाल चंद्राकर स्मृति सम्मान से सम्मानित
(Chhattisgarh) सु 1992 बैच के आईएएस सुब्रत साहू अभी सीएम के एसीएस के साथ ही गृह एवं जेल विभाग तथा ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
