छत्तीसगढ़रायगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मुखमंत्री भूपेश बघेल को अपशब्द कहने के विरोध में प्रदर्शन

नितिन@रायगढ़.. शहर के स्टेशन चौक में बीती शाम युवा कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष आशीष जयसवाल के नेतृत्व में पूर्व मुखिया और भाजपा नेता डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया।

इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने जमकर नारे बाजी की। साथ ही भाजपा नेता डॉक्टर रमन सिंह को अपने बयान पर माफी मांगने की नसीहत दी। पुतला दहन के विषय में बताते हुए जिला अध्यक्ष आशीष जयसवाल ने बताया की भानू प्रताप पुर विधान सभा उप चुनाव प्रचार के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री को मुसवा जैसे अपशब्द कहे हैं। उनका यह बयान अमर्यादित और शर्मनाक है। उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। डॉ रमन सिंह के पुतला दहन के दौरान भारी संख्या में युवा कांग्रेसी स्टेशन चौक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button