StateNewsदेश - विदेश

सिंगापुर से जुबीन गर्ग की मौत पर जानकारी नहीं: 22 दिन बीते, 7 गिरफ्तार और 11 को समन; असम पुलिस अब भी खाली हाथ

असम।  असम पुलिस को अब तक सिंगापुर से मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। सीआईडी के स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार ने सिंगापुर से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत मांगे हैं। वहीं, सिंगापुर में उन 11 लोगों को समन भेजा गया है जो घटना के वक्त यॉट पर मौजूद थे, लेकिन अब तक सिर्फ एक ने बयान दर्ज कराया है।

अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जांच अभी अधूरी है। दूसरी ओर, जुबीन की पत्नी गरिमा ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वे न्याय की मांग जारी रखें। उन्होंने लिखा कि “22 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि जुबीन के साथ क्या हुआ था।”

ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी। पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ‘डूबना’ बताया गया था, लेकिन परिवार ने इसे संदिग्ध बताया है। इस बीच, जुबीन के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खातों में 1 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन पाए गए हैं।

अब तक गिरफ्तार लोगों में जुबीन के चचेरे भाई और DSP संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, गायिका अमृतप्रभा महंत, और इवेंट आयोजक श्यामकनु महंत शामिल हैं।

जुबीन गर्ग ने 40 भाषाओं में 38 हजार से अधिक गाने गाए और असम के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले गायक थे। उनकी रहस्यमयी मौत ने पूरे देश में गम और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button