Uncategorized

सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, पक्षपातपूर्ण और ‘पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली’ का लगाया आरोप

नई दिल्ली। विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। उपराष्ट्रपति धनखड़ पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने पक्षपातपूर्ण और ‘पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली’ का आरोप लगाया है। विपक्ष का दावा है कि सदन की कार्यवाही के दौरान वह सत्ता पक्ष का पक्ष लेते हैं। विपक्ष की आवाज दबाते हैं।

इसके मुताबिक, विपक्षी दलों को इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए 50 सांसदों के हस्ताक्षर की आवश्यकता थी, जो विपक्षी नेताओं ने सोमवार को ही एकत्र कर लिए थे। यह प्रस्ताव राज्यसभा के किसी सभापति के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव है।

राज्यसभा के पिछले सत्र में विपक्ष ने इसी तरह की चिंताएं जताई थीं, लेकिन उस समय इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस बार, तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), और समाजवादी पार्टी (SP) सहित विपक्षी दलों ने संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत इस प्रस्ताव पर सामूहिक रूप से हस्ताक्षर किए हैं।

Related Articles

Back to top button