छत्तीसगढ़सूरजपुर

रिहायशी इलाके में भालू की आमद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अंकित सोनी@सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम उमझर के रिहायशी इलाके में भालू खुलेआम दिखा. भालू के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने खुलेआम घुमते भालू का वीडियो भी बनाया है।

जानकारी के अनुसार चांदनी बिहारपुर के ग्राम उमझर में एक बार फिर भालू दिखा. इसके इलाके में हड़कंप मच गया है. जंगल से भालू भोजन-पानी के तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं. भालू लागतार रिहायशी में देखे जा रहे है. ,सूचना के बाद भी वन विभाग से सहायता नहीं मिलने का आरोप ग्रामीण लगा रहे। पिछले तीन दिनों से जंगली भालू की उमझर गांव में मौजूदगी बरकरार है।

Related Articles

Back to top button