छत्तीसगढ़रायपुर

सरकारी अस्पताल में उठा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा, स्वास्थ्य विभाग में होगी 10 हजार भर्तियां…

रायपुर। सदन में प्रश्नकाल के दौरान सरकारी डॉक्टरों का घर से प्रैक्टिस करने पर सवाल उठा हैं…भाजपा विधायक भैया लाल रजवाड़े ने सवाल करते हुए पूछा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाला हर केस रेफर किया जा रहा है. इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आपकी चिंता जायज है, मैं भी अवगत हूं. उन्होंने आगे कहा कि…15 दिन के भीतर बैकुंठपुर जिला अस्पताल सिविल सर्जन होगा. एनेस्थीसिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ और दूसरे डॉक्टर दिए जाएंगे. भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने बॉन्ड डॉक्टर की समस्या को उठाया.

स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि 1079 विशेषज्ञ डॉक्टर की भर्ती होने जा रही. 8084 नर्सिंग स्टॉफ से लेकर भृत्य तक की नियुक्ति होगी. 10 हजार के करीब स्टाफ और डॉक्टरों की इस साल भर्ती की जाएंगी. मैं मानता हूं कि डॉक्टर की कमी है. कोई भी सदस्य डॉक्टर लेकर आएगा 24 घंटे में उसकी भर्ती की जाएगी।

Related Articles

Back to top button