छत्तीसगढ़

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का बयान, कहा- ‘संगठन को नई संजीवनी देने का किया काम’

रायपुर

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का बयान सामने आया है..सदस्यता पर्व को लेकर बधाई देते नितिन नबीन ने कहा कि…छत्तीसगढ़ में जो सदस्यता का टारगेट था….छत्तीसगढ़ में भाजपा पार्टी ने उसे रिकॉर्ड के साथ पूरा किया….और संगठन को नई संजीवनी देने का काम किया..बीजेपी की दो दिवसीय बैठक को लेकर नीतिन नबीन ने कहा कि…संगठन पर्व की यह बैठक है…बूथ स्तर से राष्ट्रीय नेतृत्व के चयन में हम जा रहे हैं….भारतीय जनता पार्टी इस संरचना को पहले भी खड़ा किया है…पदाधिकारी के साथ-साथ नई टीम इस संरचना में कैसे बन कर आए….उसे लेकर बैठक रखी गई है…मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की आयु तय वाले सवाल पर कहा कि.. मंडल अध्यक्षों की आयु 45 के नीचे हो…उन्होंने आगे कहा कि. अगर जिलाध्यक्ष की बात की जाए तो 45 से 60 साल तक की उम्र के हो…नई टीम आए और पुरानी टीमों का भी योगदान दिखे…छत्तीसगढ़ प्रांत का संगठन इस पर मदद करेगा….

Related Articles

Back to top button