राजनांदगांव
शिवसेना के डोंगरगढ़ विधानसभा से नितिन भांडेकर बने प्रत्याशी, आज ही पार्टी ने जारी किया था चुनाव प्रत्याशियों के नाम
गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी से डोंगरगढ़ विधानसभा अनुसूचित जाति आरक्षण कोटा से नितिन भांडेकर( वरिष्ठ पत्रकार खैरागढ़) को आरक्षण के कारण इस बार डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाने की तैयारी में छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में इस बार नितिन भांडेकर को डोंगरगढ विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया जा रहा है।
पिछले बार उपचुनाव में भांडेकर को खैरागढ़ के जनता ने बहुत पसंद किया था। इस बार डोंगरगढ़ के जनता एक बार अवश्य मौका देंगे छत्तीसगढ़ में शिवसेना पार्टी को भी मौका देकर अपना बहुमूल्य मतदान अवश्य देकर नितिन भाड़ेकर को विजयी बनाये।