ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धीरेंद्र शास्त्री की कथा में 9 संदिग्ध महिलाएं हिरासत में, आधार कार्ड नहीं मिलने पर पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम में पं. धीरेंद्र शास्त्री महाराज की श्री हनुमंत कथा के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत 9 संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है।

यह कार्रवाई चोरी, लूट और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान की गई।

कथा में देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं, ऐसे में पुलिस ने आयोजन स्थल के अंदर और आसपास कड़ी निगरानी रखते हुए पेट्रोलिंग और चेकिंग तेज कर दी है।

25 से 29 दिसंबर तक चल रही इस कथा के दौरान भिलाई नगर पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रही है।

जांच के दौरान कुछ महिलाएं बिना पास और किसी वैध पहचान पत्र के पंडाल में घूमती पाई गईं। पूछताछ करने पर उनके पास आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी नहीं मिली, जिससे पुलिस को उनके इरादों पर संदेह हुआ। सुरक्षा कारणों से सभी 9 महिलाओं को थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई।

पुलिस ने जिन महिलाओं को हिरासत में लिया है, उनमें कमसा मारमुत्तु नायडू, काजल नायडू, पूजा रजनी नायडू, रोशनी रजनी नायडू (महाराष्ट्र), सुमन इकरन, अनीता जाटव (राजस्थान), मोनी जाटव, गुड्डी जाटव (हरियाणा-पंजाब) और गौरी जाटव (राजस्थान) शामिल हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।

इधर कथा स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी भी देखी जा रही है। आयोजन समिति द्वारा लगाए गए पंडाल छोटे होने के कारण बड़ी संख्या में लोग सड़क पर बैठने को मजबूर हैं।

पास सिस्टम लागू होने के बावजूद पर्याप्त गेट नहीं बनाए गए, जिससे एंट्री पॉइंट पर लंबी कतारें लग रही हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि पास मिलने के बाद भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और वीवीआईपी पास धारकों को भी अंदर प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button