छत्तीसगढ़रायपुर

गुपचुप, ट्रेलर और चाय बेचने वाले के बाद पेपर वाले की चर्चा, कांग्रेस ने रायपुर के इस वार्ड से बनाया पार्षद प्रत्याशी, अब हर तरफ हो रही चर्चा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार का चुनाव अपने आप में ही खास हैं। क्योंकि पार्टियों ने इस बार उनको भी टिकट दिया है, जो काफी सामान्य तबके से आते हैं। गुपचुप , चाय के बाद अब पेपर वाले की चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी का देखादेखी कांग्रेस ने गवेश साहू को पार्षद का टिकट दिया है. इन्हें मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से मैदान में उतारा है. जिसके बाद गवेश काफी खुश है। बता दे कि गवेश एक युवा प्रत्याशी है।

इतना ही नहीं गवेश से पहले भाजपा ने ट्रेलर, गुपचुप और चाय बेचने वालों को मौका दिया है। इनका कोई राजनीति संबंध नहीं है। बावजूद इसके पार्टी ने इन पर भरोसा जताया है। इनमें भाजपा ने रायगढ़ नगर निगम महापौर के लिए चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं जांजगीर-नैला नगर पालिका से एक लेडिस टेलर को भाजपा ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा अकलतरा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 से गुपचुप बेचने वाली संतोषी कैवर्त को बीजेपी ने पार्षद का टिकट दिया है. जिनकी प्रदेश में खूब चर्चा है.

Related Articles

Back to top button