Night Curfew: 28 मार्च से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू, कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच सरकार का बड़ा फैसला, सीएम ने कहा- खतरा खत्म नहीं, बल्कि बढ़ा

मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार यानी की 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू(Night Curfew) की घोषणा की गई है. कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए उद्धव सरकार एक्शन में आ गई है. पूरे राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान मॉल आदि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम उद्धव ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
सख्त कदम उठाना जरूरी
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह और बढ़ गया है. लोगों को यह समझने की जरूरत है. (Night Curfew) अब सख्त कदम उठाना अनिवार्य हो गया है. जिले के डीएम स्थिति के आधार पर लॉकडाउन लॉकडाउन लगा सकते हैं.
सभी जिलों के डीएम के साथ सीएम की बैठक
बता दें कि शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम के साथ सीएम उद्धव ठाकरे ने बैठक की. बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लागू करना चाहते, लेकिन कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा लगता है कि वर्तमान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कम हो सकता है. इसीलिए सभी जिलों को हेल्थ सुविधाओं आदि की गहनता से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं.