लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में निधि गुप्ता की हत्या करने वाले आरोपी सूफियान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी सूफियान को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी सूफियान के पैर में गोली लग गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सूफियान पर निधि गुप्ता को बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे फेंककर मारने का आरोप है.
बिल्डिंग की चौथी मंजिल से फेंके जाने के बाद निधि गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुई
बता दें कि जब आरोपी सूफियान लखनऊ में ठाकुरगंज से बालागंज की तरफ भाग रहा था, तब पुलिस ने उसको पकड़ लिया. बिल्डिंग की चौथी मंजिल से फेंके जाने के बाद निधि गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में निधि के परिजन उसको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था आरोपी
मृतक निधि गुप्ता की मां ने बताया कि आरोपी सूफियान पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को तंग कर रहा था. उसके पास बेटी के वीडियो आदि थे. सूफियान बेटी से जबरन शादी करने का दबाव उनके परिवार पर बना रहा था.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी सूफियान को पकड़ लिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद से उसकी तलाश जारी थी. सूफियान की मदद करने वालों की भी तलाश की जा रही है. दोषी कोई भी उसको सजा दिलाई जाएगी.