BJP ज्वाइन करने पर निदा खान को मिली जान से मारने की धमकी, शादी समारोह पर जाने की लगी पाबंदी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन करने पर निदा खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है.निदा खान ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मुस्लिम समाज से वोट मांगे थे. निदा ने आरोप लगाया ही कि इसकी खुन्नस में उसके सुसरालजन और उनके मुरीदों ने निदा पर हमला किया और हंगामा किया. निदा ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की है कि समाज के ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
रिश्तेदारी की एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गई थीं निदा
निदा खान के मुताबिक, वह रिश्तेदारी की एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गई थीं लेकिन वहां पर एक दम से उनके ऊपर कुछ लोग हावी होने लगे.
निदा ने कहा, ‘यह लोग शोर मचाते हुए उन पर दबाव बनाने लगे कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर तौबा करें तभी उसे निकाह समारोह में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी.’ आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले निदा खान ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की थी. साथ ही पार्टी के लिए प्रचार भी किया था.