नक्सलियों का खजांची NIA की गिरफ्त में

रायपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने   बीजापुर में छापेमारी करके एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो नक्सलियों को फंडिंग करता था। युवक, जो प्रतिबंधित संगठन “मूलवासी बचाओ मंच” (एमबीएम) से जुड़ा हुआ था, अपनी संस्था के माध्यम से पैसे इकट्ठा कर नक्सलियों तक पहुंचाता था। एनआईए को जांच के दौरान ट्रांजेक्शन के पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

यह छापेमारी बस्तर संभाग में चार दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई थी। इससे पहले सोमवार को भाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड में नक्सलियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स के 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वहां से मोबाइल, लैपटॉप, हार्डडिस्क, मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव जब्त की गई थीं।

एनआईए के मुताबिक, बीजापुर निवासी रघु मिडियामी, जो मूलवासी बचाओ मंच चला रहा था, प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन से जुड़ा हुआ था। वह बस्तर में नक्सलियों के लिए पैसा इकट्ठा, भंडारण और वितरण का काम करता था। इससे पहले नक्सली हिड़मा के गनमैन समेत 7 नक्सलियों ने शुक्रवार को पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया। इन नक्सलियों पर सरकार की ओर से 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में हेमला हिड़मा, रव्वा मुके और अन्य शामिल थे।

Exit mobile version