देश - विदेश

NIA ने उदयपुर हत्याकांड में 3 को हिरासत में लिया

उदयपुर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उदयपुर हत्याकांड के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

एनआईए द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक फरहाद शेख ने रियाज अटारी के इशारे पर उदयपुर के कारोबारी को धमकाया। रियाज ने फरहाद को बिजनेसमैन को मारने का टास्क दिया था।

दूसरा आरोपी वसीम अटारी कन्हैया लाल की दुकान के ठीक सामने एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। सूत्रों के मुताबिक वसीम ने ही हरी झंडी दी थी, जिसके बाद रियाज और घोष मोहम्मद कन्हैया लाल की दुकान में घुस गए। इस बीच, तीसरे आरोपी मोहसिन की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है।

बता दे कि कन्हैया लाल एक हिंदू टेलर थे , जिसे 28 जून को उदयपुर में दो हमलावरों – रियाज़ अटारी और ग़ौस मोहम्मद ने एक फेसबुक पोस्ट के कारण सिर काट दिया था, जिसे उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में डाला था।

Related Articles

Back to top button