छत्तीसगढ़सुकमा

NIA की कार्रवाई, धमतरी -गरियाबंद के 11 संदिग्ध ठिकानों पर दी दबिश

रायपुर। धमतरी और गरियाबंद जिले एनआईए ने दबिश दी है. टीम ने दो जिलों के 11 संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी है..इस दौरान उनके घर से एक लाख से अधिक नगदी समेत आईईडी और नक्सल साहित्य बरामद किया गया हैं..ये कार्रवाई पोलिंग पार्टी पर हमला करने के मामले में की गई।

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिलों के नक्सल प्रभावित और अंदरूनी इलाकों, जैसे सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव सहित कुल 11 संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इन संदिग्धों को प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर माना जा रहा है।

एनआईए ने बताया कि यह कार्रवाई 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर हुए ब्लास्ट हमले के संदर्भ में की गई। इस हमले में ITBP का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था, और इसमें नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के शामिल होने का शक है। एनआईए द्वारा यह कार्रवाई इस हमले की जांच के तहत की जा रही है।

Related Articles

Back to top button