ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में NHM आंदोलन तेज: सामूहिक इस्तीफे के बाद 16 हजार कर्मचारी कल से करेंगे जल सत्याग्रह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के 16 हजार संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने जा रहे हैं। सोमवार से सभी कर्मचारी नवा रायपुर में जल सत्याग्रह करेंगे। रायपुर जिला NHM संघ के संगठन मंत्री अमन दास ने बताया कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो विधानसभा और मंत्रियों-विधायकों के घरों का घेराव भी किया जाएगा।

इससे पहले कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। रायपुर CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों का ज्ञापन लिया गया है, लेकिन स्वीकार नहीं किया गया। रायपुर में 1600, दुर्ग में 850 और रायगढ़ में 500 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था। बताया जा रहा है कि राज्यभर में 20 दिन से NHM संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बुधवार को 25 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया, जिनमें संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमंत सिन्हा और महासचिव कौशलेश तिवारी भी शामिल हैं। इसके बाद से कर्मचारियों का विरोध और उग्र हो गया है। उनका कहना है कि सिस्टम बातचीत की बजाय दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, इसलिए अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। प्रदर्शनकारी कर्मचारी अब तक अलग-अलग तरीकों से अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने पीएम, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के मुखौटे पहनकर डांस किए और खून से पत्र भी लिखा। अब जल सत्याग्रह के जरिए सरकार पर दबाव बढ़ाने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button