NGO ने सरकारी टीचर की फर्जी नौकरी के नाम पर 300 लोगों से ठगे करोड़ों रुपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर के एक NGO ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। आरोपी NGO ‘री इंडिया स्किल वेलफेयर फाउंडेशन’ ने रायपुर समेत कई जिलों के करीब 300 बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया। इनसे सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर 2 से 5 लाख रुपए तक की राशि वसूल की गई और फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिए गए।
आरोपियों ने विज्ञापन निकालकर लोगों को भरोसे में लिया और कहा कि NGO सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को मुफ्त सेवा देने के लिए भेजता है, जिनकी सैलरी भी वही देगा। कुछ पीड़ितों को शुरूआत में 3-4 महीने वेतन दिया गया, जिससे लोगों को भरोसा हो गया। लेकिन बाद में न तो वेतन मिला, न कोई जवाब। कुछ लोग तो एक साल तक पढ़ाते रहे, लेकिन उन्हें कोई भुगतान नहीं हुआ।
NGO के डायरेक्टर राजू रात्रे और अल्फिजा फातिमा ने अंबेडकर चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह परिसर में ऑफिस खोल रखा था। अब 1 जुलाई 2025 से यह ऑफिस बंद है और दोनों डायरेक्टर फरार हैं। पीड़ितों में सुरभि सोनी, पलक गायकवाड, प्रसेनजीत भारद्वाज सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि आरोपी NGO ने प्रदेशभर के 300 लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं। कई बिचौलिए भी इस ठगी में शामिल हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।