छत्तीसगढ़क्राईमधमतरी

जंगल में मिली नवविवाहिता की लाश, चेहरा बुरी तरह से कुचला, पुलिस जांच में जुटी

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के केरेगांव के जंगल में एक महिला की लाश मिली है… हालांकि मृतिका की पहचान नही हो सकी है… जिस हालात में लाश मिली है उस से मामला बेहद गंभीर नज़र आ रहा है, केरेगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

धमतरी के मॉडम सिल्ली बांध के पास घने जंगल के बीच फारेस्ट बीट गार्ड ने लाश देखी. जिसकी सूचना केरेगांव थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर गई तो चौंक गई. ये बिल्कुल नवविवाहित महिला थी. उसके चेहरे को कुचल दिया गया था. लाश करीब 5 दिन पुरानी है, लेकिन महिला की साड़ी और सैंडल बिल्कुल नई हालात में है. पैरों में माहुर रचाया हुआ है. जैसे कोई नई नवेली दुल्हन होती है.इसके अलावा मौके से पुलिस को और कोई भी ऐसी चीज नही मिली जिससे कि मृतिका की पहचान हो सके. पुलिस ने भी यही आशंका जताई है कि महिला को शायद शादी का झांसा देकर बुलाया गया. फिर दुष्कर्म हुआ है और उसके बाद हत्या कर दी गई है, फिलहाल पुलिस ने लाश को प्रिजर्व करवा दिया है. आस पास के थानों में गुमशुदगी के मामले देखे जा रहे है और मुखबिरों को भी काम मे लगा दिया गया है, देखना होगा कि कब तक पुलिस इस गंभीर अपराध का खुलासा कर पाती है।

Related Articles

Back to top button