नवजात की टीकाकरण के बाद मौत, परिजन ने किया कलेक्ट्रेट घेराव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो महीने की नवजात बच्ची की टीकाकरण के बाद मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची को एक साथ चार टीके लगाए गए थे, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गुस्साए परिजन शव लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
धुरीपारा निवासी रामेश्वर मरावी की पत्नी ईश्वरी मरावी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने अपनी दो महीने की बच्ची को आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के लिए ले जाया। वहां एएनएम विभा बंजारे ने बच्ची को लगातार चार टीके लगा दिए। इसके बाद बच्ची घर लौटने पर लगातार तड़पती रही और बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।
नाराज परिजन समेत मोहल्ले के लोग शव लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आए, जिससे नाराजगी और बढ़ गई। परिजन ट्रैक्टर में बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और 6 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने से रोका।
पूर्व पार्षद श्याम पटेल और बबली खान ने परिजनों को मुआवजे की मांग के समर्थन में साथ दिया। तहसीलदार गरिमा सिंह मौके पर पहुंचीं और समझाइश के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता कन्या पटेल के अनुसार, मंगलवार को कुल 32 बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान नवजात बच्ची को चार टीके एक साथ लगाए गए थे। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।