StateNewsदेश - विदेश

नया साल 2026: बांके बिहारी मंदिर के बाहर 3 किमी लंबी लाइन, वैष्णो देवी में रजिस्ट्रेशन रोका

दिल्ली। नए साल 2026 पर देशभर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने लोगों से 5 जनवरी तक दर्शन के लिए न आने की अपील की है, ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके। वहीं जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ से अव्यवस्था से बचने के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन रोक दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लाइन लगभग 3 किमी लंबी रही। राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर में 72 घंटे लगातार दर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। जैसलमेर के सम रेगिस्तान में सैलानी आनंद लेते नजर आए। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जबकि पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में हजारों लोग दर्शन करने आए।

देशभर के प्रमुख स्थलों पर नए साल के पहले सूर्योदय की तस्वीरें भी साझा की गईं। महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से साल 2025 का आखिरी सूर्योदय देखा गया। तमिलनाडु के मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर और वडापलानी मुरुगन मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। हरिद्वार में हर की पौड़ी और मां मनसा देवी मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा कि 2026 हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और आत्मविश्वास लेकर आए।

इस दौरान तिरुपति में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उनकी परिवारिक टीम भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे। पूरे देश में नए साल की शुरुआत धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उत्साह के बीच हुई, जिससे प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button