देश - विदेश

Coronavirus के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में क्वारंटीन, तो दिल्ली सरकार ने फ्लाइट बैन की मांग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट को लेकर भारत में भी बचाव के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग भी शुरू हो गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये मांग की है कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी जाए. वहीं नए कोरोना वेरिएंट पर मुंबई महानगर पालिका भी सक्रिय हो गई है. बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जो लोग दक्षिण अफ्रीका से आ रहे हैं उन्हें क्वारनटीन किया जाएगा और वायरस पाए जाने के बाद जिनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाएगी.

(Coronavirus) अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला हवाई यात्रा की वजह से ही सामने आया था. उन्होंने कोरोना काल की मुश्किलों का भी जिक्र किया और कहा कि देश कोरोना महामारी के संकट से बड़ी मुश्किल से उबरा है. हमें हर वो प्रयास करना चाहिए जिससे कोरोना के नए वेरिएंट को देश में प्रवेश करने से रोका जा सके.

UP: ये अभिनेत्री हुई कांग्रेस में शामिल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कराया पार्टी में प्रवेश

बता दें कि(Coronavirus)  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अफ्रीकी देशों से कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए हमने विशेषज्ञों से सुझाव देने के लिए कहा है. अरविंद केजरीवाल ने विशेषज्ञों के समूह से इसे लेकर भी राय मांगी थी कि नए वेरिएंट से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जाएं.

Related Articles

Back to top button