छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर की बलौदा पुलिस की कार्रवाई, दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले सास, ससुर और पति गिरफ्तार


गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले की बलौदा पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पति,सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी,वर्ष2019 में उसका विवाह ग्राम काठापाली निवासी विश्वनाथ डहरिया से हुई थी। शादी के बाद से ही नकदी रकम सहित अन्य सामानों के लिए उसे काफी प्रताड़ित किया जा रहा था और घर से बाहर निकाल दिया गया था। पीड़िता की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले में धारा 498 का अपराध कायम कर पति,सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button