ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 12 लाख व्यापारियों को मिलेगा सशक्त नेतृत्व

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चैप्टर की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के 179 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ गठित यह कार्यकारिणी अगले दो वर्षों तक प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों का नेतृत्व और मार्गदर्शन करेगी।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल और राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का गठन हुआ। कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन ने कहा कि नए पदाधिकारियों का अनुभव प्रदेश के व्यापारियों के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा और व्यापारिक जगत की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।

प्रदेश कार्यकारिणी में 6 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं जिनमें राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, वासु माखीजा, भरत जैन, राकेश ओछवानी और शंकर बजाज शामिल हैं। इसके अलावा जीवत बजाज को प्रदेश वाइस चेयरमैन, अवनीत सिंह को समन्वयक, जय नानवानी को कार्यकारी महामंत्री, राजेंद्र खटवानी को सह कोषाध्यक्ष और दीपक विधानी को आईटी सेल प्रभारी बनाया गया है।

नई टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मंत्री स्तर पर बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है। संगठन का कहना है कि यह कार्यकारिणी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, नीतिगत मुद्दों पर आवाज उठाने और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मजबूत पहल करेगी। इस घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को एक सशक्त नेतृत्व मिला है, जो आने वाले दिनों में व्यापारिक माहौल को सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button