ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय की पहल से छत्तीसगढ़ में विकास को नई रफ्तार, जल्द होगा चार नए पुलों का भूमि पूजन

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात ने राज्य के अधोसंरचना विकास को नई दिशा दी है। इस बैठक में करीब 7,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को जल्द वित्तीय स्वीकृति देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत 600 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जिससे कई सड़कों के निर्माण और उन्नयन का रास्ता साफ हो गया है। रायपुर में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए चार नए पुलों का भूमि पूजन जल्द किया जाएगा, साथ ही राजधानी से जुड़े मार्गों को दो लेन से चार लेन में बदला जाएगा।

सड़कों की योजना अब ‘गति शक्ति पोर्टल’ से जोड़ी जाएगी ताकि समय पर स्वीकृति मिले। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रायपुर-आरंग-बिलासपुर-दर्री के बीच 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के डीपीआर को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह सड़क औद्योगिक, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों को जोड़ेगी।

कुछ परियोजनाओं को तत्काल स्वीकृति भी मिली है, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए, 43 और 30 के उन्नयन और मजबूतीकरण कार्य शामिल हैं। बिलासपुर शहर में 15 किमी सड़क, कटनी-गुमला मार्ग में 11 किमी नई सड़क और केशकाल के 4 किमी हिस्से में सड़क मज़बूतीकरण से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि विकास, रोजगार और सामाजिक बदलाव का माध्यम हैं। “विजन 2047” के तहत राज्य सरकार हर गांव और नागरिक तक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन पहुँचाने को प्रतिबद्ध है। बैठक में प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button