राज्य स्तरीय आवास मेले में दो हजार करोड़ की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गृह निर्माण मंडल 23 से 25 नवंबर 2025 तक राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित करने जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देशन में आयोजित यह मेला प्रदेशवासियों को किफायती और सुलभ आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस मेले में प्रदेशभर की आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी एक ही स्थल पर मिलेगी। साथ ही स्पॉट बुकिंग सुविधा, बैंक ऋण सहायता और पंजीयनकर्ताओं को विशेष उपहार जैसी व्यवस्थाएँ भी होंगी।
मेले का मुख्य आकर्षण लगभग 2000 करोड़ रुपये की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ है, जिनमें से करीब 70% संपत्तियाँ कमजोर आय वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी।
मेले के दौरान हाउसिंग बोर्ड हितग्राहियों के लिए नए आबंटी पोर्टल का भी शुभारंभ करेगा, जिससे आवेदन प्रक्रिया और पारदर्शी तथा सरल हो जाएगी। हाल ही में राज्योत्सव 2025 में हाउसिंग बोर्ड के स्टॉल को मिले उत्साहजनक प्रतिसाद ने साबित किया है कि नागरिकों का बोर्ड की योजनाओं पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह आवास मेला “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। वहीं, मंत्री ओपी चौधरी ने वर्ष 2027 तक हर परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य दोहराया।
राज्य स्तरीय आवास मेला छत्तीसगढ़ की आवासीय विकास यात्रा में नया अध्याय जोड़ते हुए आम जनता के लिए किफायती आवास के अनेक अवसर प्रदान करेगा।





