हवाई यात्रियों के लिए राहत, रायपुर से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अब इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू हो गई हैं। ये उड़ानें इंडिगो ने संचालित की हैं। रविवार को इंदौर के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट से 60 यात्री रायपुर पहुंचे, जबकि 62 यात्री इंदौर के लिए रवाना हुए।
यह फ्लाइट अब रोजाना चलेगी, जिससे इंदौर के लिए अब रोजाना दो उड़ानें मिलेंगी। भोपाल के लिए शुरू की गई नई उड़ान में 52 यात्री रायपुर आए और 55 यात्री भोपाल के लिए रवाना हुए। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। प्रयागराज के लिए शुरू हुई फ्लाइट में 45 यात्री रायपुर पहुंचे, और 42 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए। यह फ्लाइट शनिवार और रविवार को संचालित होगी।
विशाखापट्टनम के लिए भी नई उड़ान शुरू
इसके अलावा, सोमवार से रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए भी नई उड़ान शुरू हो गई है। इंडिगो ने इस मार्ग पर 78 सीटर एटीआर विमान की सेवाएं शुरू की हैं, जो सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी।