छत्तीसगढ़ में युवाओं और महिलाओं के लिए नए रोजगार के मौके, सीएम की मौजूदगी में हुए 4 एमओयू

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर में नीति-राज्य कार्यशाला श्रृंखला के राज्य समर्थन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदायों के लिए कौशल विकास, रोजगार और आजीविका के अवसरों को विस्तार देने विषय पर आधारित कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक युवा देश है और अगर युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण मिले, तो हम देश को विकसित बना सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए योजनाएं युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लाइवलीहुड कॉलेज, आईटीआई और महिला समूहों को मजबूत कर रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ हुए समझौते से राज्य के युवाओं को ट्रैक्टर बनाने की तकनीक सिखाई जाएगी।
कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर और सरगुजा के आदिवासी युवाओं के लिए खास प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे। महिलाओं को स्वरोजगार सिखाने के लिए केंद्र खोले जाएंगे। सरकार ई-हब भी शुरू करने जा रही है, जहां युवाओं को नए आइडिया पर काम करने का मौका मिलेगा।
कार्यशाला में चार एमओयू साइन हुए। ये समझौते नंदी फाउंडेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नैसकॉम और उच्च शिक्षा विभाग के बीच हुए। इनका मकसद युवाओं को आधुनिक तकनीक और रोजगार योग्य प्रशिक्षण देना है। इस मौके पर कई अधिकारी, युवा, महिलाएं और आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे।