ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गन्ने के खेतों में भीषण आग, कवर्धा में 7 एकड़ फसल जलकर राख; किसानों को भारी नुकसान

कवर्धा। जिले के दामापुर के सैहामालगी गांव में आज दोपहर अचानक लगी आग ने गन्ने के खेतों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग इतनी तेज़ी से फैली कि लगभग 7 एकड़ में खड़ी पूरी गन्ना फसल धू-धू कर जल गई।

तैयार फसल नष्ट होने से किसानों को लाखों रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसके चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेतों के बीच से उठी आग की लपटें कुछ ही मिनटों में ऊंची हो गईं। तेज हवा ने आग को और फैलाया, जिससे उसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया।

घटना के बाद गांव के किसान और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और खुद ही आग बुझाने की कोशिश में लग गए। कहीं बोरिंग मोटर से पानी छोड़ा जा रहा है, तो कहीं बाल्टियों और पाइपों की मदद से लपटों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग पर तत्काल नियंत्रण नहीं पाया गया होता, तो आसपास के अन्य खेत भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

हालांकि स्थानीय लोगों की मेहनत के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू पाने में काफी समय लग रहा है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने प्रशासन और दमकल विभाग को भी खबर दी है, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि स्थिति पर नियंत्रण पाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह घटना लापरवाही या किसी अज्ञात कारण से हुई हो सकती है। प्रभावित किसान घटना से सदमे में हैं और सरकारी सहायता की उम्मीद कर रहे हैं। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button