ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को नई दिशा, ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ और ‘अमृत सरोवर’ योजना की केंद्रीय मंत्री ने की सराहना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मिलकर कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में दोनों नेताओं ने प्रदेश में चल रही योजनाओं की प्रगति जानी और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों’ की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी साबित हो रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस मॉडल को अन्य राज्यों में भी अपनाया जा सकता है।

बैठक में ‘अमृत सरोवर’ योजना पर भी चर्चा हुई। मंत्री चौहान ने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और जलसंरक्षण के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने इस योजना को स्थानीय आजीविका से जोड़ने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार गांवों की समग्र समृद्धि के लिए काम कर रही है। सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि किसानों की आय बढ़ाना, रोजगार देना और गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना और युवाओं को कौशल आधारित रोजगार देना ही असली सुशासन है।

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भी समीक्षा की। नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया। कृषि क्षेत्र की बात करते हुए चौहान ने कहा कि केवल खेती नहीं, बल्कि पशुपालन, बागवानी, मछली पालन जैसे क्षेत्रों में भी किसानों को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने वैज्ञानिक खेती, उन्नत बीज और फसल चक्र को अपनाने पर ज़ोर दिया।

केंद्र सरकार जल्द ही एक विशेष कृषि प्रशिक्षण अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत वैज्ञानिक किसानों को नई तकनीक सिखाएंगे। बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button