दुर्ग में कोरोना के नए केस की पुष्टि: 60 वर्षीय मरीज संक्रमित, जिले में अलर्ट जारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। भिलाई के सेक्टर-10 निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब देश में कोरोना के नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनोज दानी ने बताया कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल आगे की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह नए वेरिएंट से संक्रमित है या पुराने वेरिएंट से। मरीज की अब तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है, हालांकि उसका कुक हाल ही में भोपाल से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग अब कुक की भी जांच कराने की तैयारी में है।
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
संक्रमित मरीज का इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण के इंतजाम किए गए हैं।
सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी
कोरोना के नए मामलों को देखते हुए दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिला अस्पताल, सीएम मेडिकल कॉलेज और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में संक्रमितों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर, आइसोलेशन वार्ड और ICU बेड पहले से तैयार हैं।