देश - विदेश

NCP नेता नवाब मलिक का नया आरोप, फर्जी जाति प्रमाण पत्र से हासिल की सरकारी नौकरी, समीर वानखेड़े का पलटवार- निराधार, झूठा और हास्यास्पद

मुंबई। NCP नेता नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है. मलिक ने कहा कि मैंने जो जन्म प्रमाण पत्र दिखाया है. वो ओरिजिनल है. समीर के पिता का नाम दाऊद वानखेड़े हैं. अल्ट्रेशन करके नाम बदला गया. उनका बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन नहीं मिलता. हमने खोज कर निकलवाया. उनका पूरा परिवार मुस्लिम परिवार की तरह जिंदगी बिताता रहा. समीर वानखेड़े ने पिता के फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर अपना अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट बना कर नौकरी हासिल की. बोगस सर्टिफिकेट पर नौकरी हासिल की गई.

Drugs Case: आर्यन ने अपने दोस्तों को दिखाया एनसीबी का डर, नई चैटस से खुलासा, अनन्या ने अरेंज करवाया गांजा

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि नवाब मलिक ने जाली सर्टिफिकेट रखा है. अगर ये जाली है तो असली कौनसा है, ये उनके परिवार के लोग या स्वयं असली सर्टिफिकेट लाएं. उनके पिताजी अपना जो जाति सर्टिफिकेट है, वो लोगों के सामने रख रहे हैं. वानखेड़े साहब को मैं कहना चाहता हूं कि समीर वानखेड़े का जाति सर्टिफिकेट लोगों के सामने रखें. आप नहीं करोगे तो हमारे लोग उसे निकाल रहे हैं और जल्द ही ये मामला वैलिडिटी कमेटी के सामने जाएगा.

J-K: नापाक साजिशों से बाज नहीं आ रहे आतंकी, बांदीपोरा में ग्रेनेड से किया हमला, 5 लोग घायल

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. उन्होंने नवाब मलिक के आरोप को निराधार, झूठा और हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा है कि नवाब मलिक को जो करना है, करने दें.

26 फर्जी मामलों का खुलासा

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी के एक अधिकारी ने मुझे अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक पत्र लिखा है. उसकी एक प्रति सीएम, सोनिया गांधी को भी भेजी गई है. इस खत में 26 केसेस का जिक्र किया गया है. विजिलेंस जांच में हम इन्हें भी  शामिल किए जाने की मांग करेंगे. इस पत्र में ऐसे 26 मामलों का जिक्र किया गया है जिनमें फर्जी केसेस बनाए गए हैं, वसूली की गई है. ईमानदार ऑफिसरों को परेशान किया जाता रहा है.

नवाब ने समीर वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप

NCP नेता नवाब ने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने NCB के एक कर्मचारी की शिकायत को ट्वीट किया है. इसमें तत्कालीन NCB चीफ राकेश आस्थाना, केपीएस मल्होत्रा और समीर वानखेड़े समेत कई अधिकारियों पर फर्जी केस बनाकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया गया है. साथ ही, इस चिट्ठी में NCB और समीर वानखेड़े द्वारा अपने पद का गलत इस्तेमाल कर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को परेशान करने और उनसे भी उगाही के आरोप लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button