तहसील कार्यालय में न सुलभ शौचालय और न ही पीने का पानी, मांग को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गुड्डू यादव@मुंगेली। तहसील कार्यालय में बंद पड़ी सार्वजनिक सुलभ शौचालय को खोलने एवं पीने के पानी के व्यवस्था की मांग को लेकर युवा कांग्रेस नेता अजय साहू ने एस.डी.एम को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की माग की! अजय साहू ने बताया कि मुंगेली तहसील कार्यालय में प्रसाधन की व्यवस्था नही होने से लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर महिलाओं को ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं दरअसल कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय बनाया तो गया है मगर उसमें ताला लटका हुआ है। जिसके चलते दूर दराज से आये हुए किसान और महिलाएं हलाकान नजर आते है।लोगो की इस समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने एस,डी,एम प्रवीण तिवारी को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में मांग किया गया है कि तहसील कार्यालय मुंगेली में सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने एवं तहसील कार्यालय में पीने की पानी की व्यवस्था भी शीघ्र की जाय जिससे लोगो को पानी के लिए भटकना न पड़े ।एस.डी.एम ने निराकरण करने का आश्वासन दिया है। लोगो की समस्या का समाधान नहीं होने पर युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन की कही है