छत्तीसगढ़
पड़ोसी निकला मासूम का कातिल, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

बलरामपुर. जिले की बलंगी पुलिस ने मासूम के हत्या में शामिल हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फिरौती के लिए बच्चे की हत्या की. जो कि मृतक का पड़ोसी है. बताया जा रहा है कि योजना बनाकर आरोपी ने मृतक को कैद में रखा था. इसमें एक आपचारी बालक भी शामिल था.
पुलिस के मुताबिक छह सितंबर को बालक का सड़ा-गला शव मिलने के बाद पुलिस टीम ने गांव वालों से पूछताछ की। पूछताछ में संदेही के रूप में मृतक के घर के नजदीक ही रहने वाले रवि पाल का नाम सामने आया। वह लगातार अपना बयान बदल पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। इससे पुलिस का संदेह गहरा गया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने फिरौती की मंशा से अपचारी बालक के साथ मिलकर बालक का गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार कर लिया। मामले में अपचारी बालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।