छत्तीसगढ़

Negligence: लापरवाही की हद है! शादी कार्यक्रम में बैंडबाजा बजवाना एक परिवार को पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  (Negligence) जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते क्रम में है और कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए प्रशासन की अनुमति के बगैर शादी कार्यक्रम में बैंडबाजा बजवाना एक परिवार को महंगा पड़ गया।  (Negligence) मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम में बज रहा बैंडबाजा बन्द करवाया और बैंडबाजा को जप्त करने के साथ ही घर वालो को बिना अनुमति शादी कार्यक्रम करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

 (Negligence) यह पूरा मामला मरवाही का हैॉ, जहां पर कल रात एसडीएम को सूचना मिली कि मरवाही के बस्ती में वैष्णव परिवार में विवाह का कार्यक्रम चल रहा है और कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी करते कार्यक्रम में बैंड बाजा भी बजवाया जा रहा है। जिसके बाद एसडीएम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां  विवाह कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति दस्तावेज की मांग की गई, पर परिवार के लोगो के पास कोई भी अनुमति नही थी। जिसके बाद एसडीएम रवि सिंह के आदेश पर   कार्यवाही भी की गई है..

Related Articles

Back to top button