Negligence: इस स्टेशन पर हो रहा ऐसा काम काम, जूठी थाली में परोसा जा रहा खाना, बढ़ा महामारी का खतरा

वाराणसी। (Negligence) दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (Deen Dayal Upadhyay Railway Station) पर जूठी थाली में दोबारा खाना दिया जा रहा है। एक युवक सिंगल यूज होने वाली जूठी थाली को धोकर फिर उसे दोबारा फूड काउंटर पर पहुंचा रहा है। (Negligence) ऐसी खबर है कि इन थालियों का उपयोग दोबारा खाना पैक करने में किया जाएगा। जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण दुबारा बढ़ रहा है ऐसे में इस शख्स की यह हरकत डराने वाली है। मामला सामने आने पर रेलवे ने इस स्टॉल को सीज कर दिया है और दो स्तरों पर घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
(Negligence) जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट (Delhi-Howrah Route) पर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर स्थित एक फूड स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्लेट को धोकर खाना परोसने का वीडियो वायरल होने से स्टॉल संचालकों में खलबली है। बताया जा रहा है कि किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला संज्ञान में आने के बाद डीआरएम राजेश पांडेय ने कार्रवाई का निर्देश दिया जिसके बाद मंगलवार की देर शाम विभागीय अधिकारी स्टाल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।