रायपुर

Chhattisgarh: कब खुलेंगे स्कूल और कॉलेज? 20 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला….

रायपुर। (Chhattisgarh) स्कूल और कॉलेज को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पहले ही स्कूल खोलने को लेकर मीडिया में कह चुके हैं कि स्कूल खोलने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।

बता दें कि कई राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर फैसला किया गया है, तो कहीं अभी भी स्कूल बंद हैं। ऐसे में सबकी नजर कल के कैबिनेट बैठक पर हैं। (Chhattisgarh) जिसमें मुख्यमंत्री स्कूल खोलने को लेकर फैसला करेंगे।

​(Chhattisgarh) गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खोले गए थे। स्कूलों को दो चरणों में खोला गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था। एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही छत्सीगढ़ में फिर से स्कूलों को खोलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। अब तक बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है।

Related Articles

Back to top button